Hero FinCorp Personal loan: कई लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब होती है कि वह अपनी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं. तो आज हम आपके लिए हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन लेकर आए हैं. यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हीरो फिनकॉर्प लोन आपके लिए बेहतर विकल्प होगा. हीरो फिनकॉर्प अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की लोन सुविधाएं प्रदान करता है तो आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी लोन का चयन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.आज हम आपको इस आर्टिकल में hero fincorp loan interest rate, लाभ और विशेषताएं, hero fincorp loan eligibility , hero fincorp loan document required और लोन हेतु hero fincorp loan apply की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल में कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप बिना किसी समस्या के लोन ले पाए.
Contents
- 1 Hero FinCorp Personal loan
- 1.1 Hero FinCorp Personal loan Highlights
- 1.2 Hero Fincorp Personal Loan 2023 : ब्याज दर
- 1.3 Benefits and Features of Hero FinCorp Personal loan
- 1.4 Eligibility of Hero FinCorp Personal loan
- 1.5 Hero Fincorp Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज
- 1.6 How to Online Apply for Hero FinCorp Personal loan
- 1.7 Offline Apply For Hero Fincorp Personal Loan 2023
- 2 (FAQs)? Hero FinCorp Personal loan
Hero FinCorp Personal loan
हीरो फिनकॉर्प आपको आपको बेहद ही कम समय में Personal Loan उपलब्ध करवा देती है | इस पर्सनल लोन लेने की सबसे बड़ी खासियत यह होगी, कि आपको इसमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है | और इस लोन के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे | और आपके लोन की राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Hero Fincorp Personal Loan 2023 को लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होगी | साथ ही हम आपको बता दें, की किसी भी प्रकार के वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति और खुद का रोजगार करने वाले व्यक्ति इनके Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकेंगे | हीरो फिनकॉर्प के अंतर्गत आप को अधिकतम 5 लाख रूपों का लोन दिया जा सकता है | और इसे चुकाने के लिए आपको अधिकतम 60 महीनों अर्थात 5 वर्ष का समय दिया जाएगा |
Hero FinCorp Personal loan Highlights
ऋण का नाम | Hero FinCorp Personal loan |
ऋणदाता | Hero FinCorp |
ब्याज दर अधिकतम | 25% प्रतिवर्ष तक |
लोन राशी | अधिकतम-5 लाख रूपये |
लोन अवधि | अधिकतम 60 महीने |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.herofincorp.com |
Hero Fincorp Personal Loan 2023 : ब्याज दर
आपको बता दें, कि पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दरों को अलग-अलग प्रकार की ग्राहकों के लिए अलग अलग रखा गया है | जैसे, ही अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जा सकेगा | अगर आप का क्रेडिट स्कोर थोड़ा सा कम है, तो आपको ज्यादा ब्याज दर भरना पड़ सकता है | इस लोन के लिए अधिकतम ब्याज दर 25% तक निर्धारित की गई है |
Benefits and Features of Hero FinCorp Personal loan
- कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है.
- यदि आप इस की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो बहुत कम समय में आपको पर्सनल लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है. hero fincorp loan interest hero fincorp loan interest hero fincorp loan document hero fincorp loan document
- बहुत कम दस्तावेजों और तेज प्रोसेस के साथ आप हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के तहत आपसे किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं लिया जाता है.
- अपने ग्राहकों को हीरो फिनकॉर्प एक एप्लीकेशन भी प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप 1.5 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. hero fincorp loan document
- क्रेडिट स्कोर खराब होने की स्थिति में आप सह आवेदक को जोड़कर पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- हीरो फिनकॉर्प अपने ग्राहकों को अधिकतम ₹500000 तक के लोन की सुविधा प्रदान करता है.
- इस लोन को चुकाने के लिए आप 60 महीने तक का समय ले सकते हैं और इसे आसानी से चुका सकते हैं.
Eligibility of Hero FinCorp Personal loan
- हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए आपकी मासिक आय कम से कम ₹15000 होनी चाहिए.
- केवल भारत का मूलनिवासी ही हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए.
- यदि कोई वेतनभोगी व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- बिजनेसमैन व्यक्ति को अपने व्यवसाय में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Hero Fincorp Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- पहचान प्रमाण के लिए दस्तावेज
- निवास प्रमाण के लिए दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- नौकरी निरंतरता प्रमाण पत्र
स्वरोजगार व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भरा हुआ आवेदन फार्म
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- पहचान प्रमाण के लिए दस्तावेज
- निवास प्रमाण के लिए दस्तावेज
- आय प्रमाण के लिए दस्तावेज
- नौकरी निरंतरता प्रमाण पत्र
- कार्यालय का पता प्रमाण
- व्यापार अस्तित्व प्रमाण
How to Online Apply for Hero FinCorp Personal loan
- Hero FinCorp Personal loan हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हीरोफिनकॉर्प की Official Website पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- होम पेज के अंदर आपको Products का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. hero fincorp loan interest hero fincorp loan apply hero fincorp loan eligibility hero fincorp loan eligibility
- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
- अब आपको Apply for Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गई जानकारी जान से दर्ज कर देनी होगी. hero fincorp loan eligibility
- उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- यदि आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
Offline Apply For Hero Fincorp Personal Loan 2023
- ऑफलाइन माध्यम से हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले हीरो फिनकॉर्प के नजदीकी शाखा में चले जाना है |
- यहां पर जाने के बाद आपको शाखा के अधिकारियों से बात करनी होगी |
- जिसके बाद आपको यहां पर एक आवेदन पत्र दिया जाएगा |
- अब आपको इस आवेदन पत्र में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों के साथ-साथ मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर देना है |
- इसके बाद आपको अपने आवेदन पत्र को संबंधित शाखा में जमा करवा देना है |
(FAQs)? Hero FinCorp Personal loan
अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा।
केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है इसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज़ के लोन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे अपना काम नए सिरे से शुरू कर सके और अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सके।
आमतौर, छात्र पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं होते हैं, क्योंकि इसके लिए आपकी रेगुलर इनकम और अच्छा क्रेडिट स्कोर होना ज़रूरी है। हालाँकि, अगर आपको रेगुलर इनकम प्राप्त होती है और आप बैंक की योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
सबसे जल्दी पर्सनल लोन कौन-सा बैंक देता है? उत्तर: IDFC फर्स्ट बैंक व एक्सिस जैसे कई बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफ़र करते हैं।