Google Adsense account: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि घर बैठे Online काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ऑनलाइन काम करने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन पैसे कमाना फ्रॉड है। अब अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें लगता है कि ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं ये बात पूरी तरह से सच नहीं है। हां लेकिन आप ये जरूर बोल सकते हैं कि लोग ऑनलाइन काफी ज्यादा Fraud का शिकार होते हैं और हो रहे हैं। इसी कारण मैंने आज के इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे भरोसेमंद “Google AdSense” के बारे में बताया है। अगर आप पहले से google adsense account सेऑनलाइन किसी Platform पर काम कर रहे हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के बारे में तो जरूर जानते होंगे। google adsense account login Google Adsense Earning google adsense payment method
Contents
Google Adsense
आप सभी ने सुना ही होगा, कि गूगल की जड़ी ऑनलाइन आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आज के हिसाब से हम आपको इसकी पूरी जानकारी बताएंगे। आप सभी जानते ही होंगे, कि गूगल के सर्च इंजन के अलावा आएंगे कई और भी प्रोडक्ट है। जैसे कि Google Email, Drive, Docs, Maps, Youtube, Admobs इत्यादि। इसके अलावा गूगल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है | जिसका प्रयोग गूगल एडवरटाइजमेंट्स दिखाने के लिए करता है और जिसका नाम Google Adsense (Google Adsense Earning) है। यह ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म में से एक है।
Google Adsense Highlights
आर्टिकल का नाम | Google Adsense |
आर्टिकल का प्रकार | Earn Money Online |
माध्यम | Online |
आर्टिकल की तिथि | 17 मई 2023 |
कंपनी का नाम | |
विस्तृत जानकारी | Read This Article Carefully |
Official Website | https://adsense.google.com/ |
Google Adsense : गूगल ऐडसेंस पर कमाई करने के लिए दो तरीके हैं सबसे जबरदस्त
दोस्तों, आपने भी कभी ना कभी यह सोचा ही होगा, कि आप भी यूट्यूब पर डाल कर पैसे कमाए (Google Adsense Earning) आखिर यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। या फिर आपने सुना होगा कि बहुत से लोग गूगल से डायरेक्ट पैसे कमाते हैं। आखिर वे पैसे कैसे कमाते हैं, गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के दो तरीके हैं, एक वेबसाइट और दूसरा है यूट्यूब। google adsense account login google adsense account login google adsense account google adsense account
Google Adsense : खुद का वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों, जैसा कि आप सभी हमारे वेबसाइट पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, जो कि हमारा एक वेबसाइट है। जिसके माध्यम से हम आप सभी के पास कई सारी जानकारियों को पहुंच जाते हैं, परंतु इन जानकारियों को पहुंचाने का हमारा क्या फायदा हुआ आप सभी ने ध्यान दिया होगा, कि आप जब भी हमारे आर्टिकल को पढ़ते हैं। आपको बीच-बीच में ऐड/ विज्ञापन दिखाई देते हैं जोकि गूगल ऐडसेंस (Google Adsense ) के द्वारा दिखाई जाते हैं। अगर आप सभी इस विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो गूगल ऐडसेंस वेबसाइट को कुछ पैसे भेजती है। इस तरह से वेबसाइट बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे (Google Adsense Earning) कमाए जाते हैं।
Google Adsense : YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
दोस्तों, आप सभी ने वर्तमान समय में देखा ही होगा, कि कई सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपनी कई सारी ख्वाहिशों को पूरा कर रहे हैं | जैसे कि वह बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदते हैं, बंगला भी खरीद रहे हैं, और इनकी इनकम लाखों और करोड़ों में है, आप सभी को मालूम ही होगा, कि यूट्यूब भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जहां पर लोग कई प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं और वहां से अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।
यूट्यूब पर चैनल बनाकर उन पर वीडियो अपलोड करने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस से जुड़ने के लिए उनके गाइडलाइन का पालन करना होता है। गाइडलाइन का पालन करते हैं, Google Adsense Earning के द्वारा आप की कमाई से चालू हो जाती है, जिसके बाद यूट्यूब चैनल क्रिएटर को पैसे भेजती है। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करते हैं, कि आपके पास कितने सब्सक्राइबर और भी Viewers हैं। google adsense payment method google adsense payment method
Google Adsense : ऐसे काम करता है गूगल ऐडसेंस
सभी जानना चाह रहे होंगे, गूगल ऐडसेंस आखिर पैसे (Google Adsense Earning) हमें कैसे दे पाता है ? गूगल ऐडसेंस ऐसी सभी कंपनियों से उनका विज्ञापन लेती है, जो कि अपनी कंपनी का प्रचार अथवा अपनी कंपनी के प्रोडक्ट का पड़ जाए | इनके यूट्यूब अथवा इनके वेबसाइट के माध्यम से करवाना चाहते हैं | दरअसल गूगल ऐडसेंस एक कंटेंट क्रिएटर और जो अपने एडवर्टाइजमेंट करवाना चाहते हैं। उनके बीच माध्यम का काम करती है, जिससे कि गूगल के द्वारा एडवर्टाइजमेंट करवाने वाली, कंपनी के द्वारा दिए गए पैसे की कुछ परसेंट को रखकर क्रिएटर को दे दिया जाता है।
Google Adsense : बिना किसी निवेश के कमाए जा सकते हैं लाखों रुपए
दोस्तों, जैसा कि आपने ऊपर के आर्टिकल को पढ़कर जान ही लिया होगा, कि आखिरकार गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। आपको मिलने वाले पैसे इस बात पर निर्भर करते हैं, कि आपके द्वारा बनाया गया Content कैसा है। और साथ ही आपके पास कितने Viewers आ रहे हैं। दोस्तों, ऐसे साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप की कमाई को आपके बैंक अकाउंट में हर महीने की 21 तारीख को भेजा जाता है।
(FAQs)? Google Adsense
Google AdSense प्रकाशकों को उनकी ऑनलाइन सामग्री से पैसे कमाने का एक तरीका प्रदान करता है । AdSense आपकी सामग्री और आगंतुकों के आधार पर आपकी साइट पर विज्ञापनों का मिलान करके काम करता है। विज्ञापन उन विज्ञापनदाताओं द्वारा बनाए और भुगतान किए जाते हैं जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं।
AdSense के लिए औसत RPM आपके आला, आपकी वेबसाइट की गुणवत्ता, ट्रैफ़िक स्रोत और AdWords प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापनदाताओं की संख्या पर निर्भर करता है। कम अंत में, आप AdSense का RPM $2 से $5 तक देखने की उम्मीद कर सकते हैं। मध्यम अंत में, यह $5 से $10 तक हो सकता है।
AdSense प्रति 1000 बार देखे जाने पर कितना भुगतान करता है? मोटे तौर पर $0.2 – $2.5 प्रति 1,000 व्यूज। हालांकि यह आपकी साइट की सामग्री, आपके उपयोगकर्ताओं का स्थान, साइट पर समय और डिवाइस ब्रेकडाउन सहित कई कारकों पर निर्भर करता है।
Google एक दिन में कितना कमाता है? According to latest information of Google , सॉफ़्टवेयर कंपनी ने पाया कि Google AdWords के माध्यम से प्रति दिन $100 मिलियन कमा रहा है, खोज पृष्ठों(discovery page) पर प्रति दिन 5.5 बिलियन इंप्रेशन और Google प्रदर्शन नेटवर्क पर प्रति दिन 25.6 बिलियन इंप्रेशन आता है।