E Shram Card Ka Paisa: E Shram Card Ka Paisa:ई श्रम कार्ड का पैसा कब मिलेगा? जानिए तारीख!

E-Shram Card Ka Paisa, भारत में सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम “ई श्रम कार्ड योजना” है। यह योजना गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए है और इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रबंधित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, गरीब लोगों को १००० रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को पेंशन, आवास, नौकरी जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना को लगभग १ साल से शुरू किया गया है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं, तो आप हमारे साथ जुड़े रहें। e Shram card Documents, E-Shram Card beneficiary list, E-Shram Card application online, 

1 साल से दिया जा रहा है पैसा 

E-Shram Card Ka Paisa

यानी कि 1 साल से श्रमिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस कार्य के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होता और कोई भी बेरोजगार व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकता है। इसी के चलते ई श्रम कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां आपको बता दें कि सरकार द्वारा ही श्रम कार्ड धारकों के खाते में सहायता राशि भेज दी गई है। ऐसे में आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में आपका पैसा आ चुका है या नहीं। हम आपको यहां पर बताएँगे कि आप किस प्रकार चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसा आ चुका है अथवा नहीं। अगर अभी तक पैसा नहीं मिला तो करें ये काम।

Benefits of E Shram Card Scheme

  • इस योजना के तहत सरकार सभी कार्ड धारकों को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता देती है.
  • सभी व्यक्तियों को ₹200000 का दुर्घटना बीमा दिया जाता है.
  • इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति नौकरी के क्षेत्र में कुछ छूट और विशेष सुविधाएं ले सकता है.
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले श्रमिक को 60 वर्ष की उम्र के बाद सरकार ₹3000 की पेंशन देती है.
  • श्रम कार्ड धारक के बच्चों के पढ़ाई का खर्च भारतीय सरकार वहन करती है.
  • श्रम कार्ड की मदद से श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा.
  • इस योजना से गरीब लोगों काफी सहायता मिलती है.

यह लोग बनवा सकते है E Shram Card

  • आवेदन करने के लिए व्यक्ति को भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • इसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष रखी गई है।
  • आवेदक का आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को किसी भी प्रकार के आयकर भर्ता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक या उसके परिवार के पास कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी कागजात ! e-Shram card Documents 

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्डपहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्मो
  • बाइल नंबर
  • बैंक खाता डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ई श्रम कार्ड आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया ! E-Shram Card application online 

  • E-Shram Card application online,आपको सबसे पहले श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाना है।
  • अब आपके सामने e shram card का होम पेज open हो जायेगा।
  • अब आपको होम पेज पर दिख रहे रजिस्टर ऑन (e shram) के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा कैप्चर कोड को डालना है
  • अब आपको ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी
  • अब आपको ओटीपी दर्ज करनी है और आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

E Shram Card Yojana beneficiary list 2024

E-Shram Card beneficiary list, दोस्तों अगर आप e shram card योजना का लाभ ले रहे हैं और आप हाल ही में जारी की गयी e shram card list 2024 में अपना नाम चैक करना चाहते हो तो आप हमारे लेख में बताये गये स्टेप्स को follow करके अपना नाम  List में चेक कर सकते हैं।

  • E-Shram Card beneficiary list, आपको सबसे पहले श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाना है।
  • अब आपको होम बटन पर click करना है जिसके बाद आपके सामने होम पेज open हो जायेगा।
  • होम पेज पर आपको शिकायत का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें।
  • इसके बाद आपको जिले की list दिखेगी जिसमें से आपको लाभार्थी जिले का नाम सेलेक्ट कर लेना है
  • जिले को सेलेक्ट करने के बाद आपको नगर निकाय तथा विकास खंड के option मिलेंगे अगर आप किसी नगर में रहते हो तो आपको नगर निकाय के option या फिर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो विकास खंड के option पर click करना है
  • अब आपको अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करना है
  • अब आपको सदस्यता बटन पर click करना है click करने बाद आपकी स्क्रीन पर सभी e shram card धारकों
  • की एक list दिखाई देगी।
  • अब आप इस list में अपना नाम देख सकते हैं।
  • इस तरह आप इस योजना की list में अपना नाम देख सकते हैं।

FAQ About E-shram ?

✅मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

Ans, मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप आप अपने मोबाइल में Umang App डाउनलोड करें। इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें। इसके बाद ओटीपी डालकर नेक्स्ट को चुने। फिर pfms सर्च करें।

✅श्रम कार्ड में पैसे आए कि नहीं कैसे पता करें?

Ans, E-Shram Card Ka Paisa श्रम कार्ड में पैसे कैसे चेक करें? श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने।

✅श्रमिक कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

Ans, E-Shram Card Ka Paisa यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करें। इसके बाद श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) के विकल्प को चुने। यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करें।

✅श्रम कार्ड का पैसा 1000 कब आएगा 2024?

Ans, श्रमिक कार्ड में मजदूरों को दिए जाने वाले 1000 रूपये को सरकार 3 जनवरी 2024 से भेजना शुरू कर दिए हैं। जिन मजदूरों का नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में होगा उनके खाते में पैसे आने शुरू हो चुके होंगे।

✅श्रम की तीसरी किस्त कब आएगी?

Ans, ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त को जून 2024 में, ई श्रम कार्ड की तीसरी क़िस्त को अगस्त 2024 में और श्रमिक कार्ड की चौथी किस्त को दिसम्बर 2024 के महीने तक शमिको के बैंक खातो में भेजा जाएगा. लेकिन इससे पहले श्रमिको को ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त के 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी का भुगतान किया जाना बाकि है e Shram card Documents .

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

1 thought on “E Shram Card Ka Paisa: E Shram Card Ka Paisa:ई श्रम कार्ड का पैसा कब मिलेगा? जानिए तारीख!”

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel