Train Cancelled UP-Bihar: के इस रूट की कई ट्रेनें 9 मई तक रहेंगी रद्द,

Train Cancelled UP-Bihar bihar-up train cancelled list train cancelled in-bihar till train cancelled refund train cancelled refund time

उत्तर पूर्व रेलवे समाचार: गोरखपुर कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है, जिससे इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को प्रभावित हो सकता है। गोरखपुर एवं गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 09 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी. > प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 08 मई,2023 को निरस्त रहेगी.

Train Cancelled UP-Bihar

 

Train यूपी-बिहार

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नए-नए बदलाव करता है विशेष अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने से लेकर कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाने तक के कदम उठाए जाते हैं वहीं, डेवलेपमेंट कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के रूट में बदलाव एवं डायवर्जन भी किया जाता है इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है जिसके मद्देनजर रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग ब्लॉक ले रहा है ब्लॉक के चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो ब्लॉक के चलते प्रभावित रहेंगी.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  • गोरखपुर एवं छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 09 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस जो वाराणसी सिटी से चलती है, 07 से 09 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी। इस निरस्तीकरण की वजह से गोरखपुर कैंट रेल मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
  • गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 07 और 08 मई, 2023 को निरस्त रहेग
  •  गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 07 से 09 मई, 2023 तक निरस्त रहेग
  •  गोरखपुर एवं गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05447/05448 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 से 09 मई,2023 तक  निरस्त रहेगी

प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुरप्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 08 मई, 2023 को निरस्त रहेंग

ट्रेन कैंसिल है कैसे पता करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यहां आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें. यहां आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर पाएंगे.

bihar-up train cancelled list bihar-up train cancelled list train cancelled in-bihar till train cancelled in-bihar till train cancelled refund train cancelled refund train cancelled refund time train cancelled refund time 
 
Train Cancelled UP-Bihar
✅ट्रेन कैंसिल क्यों हो रहा है?

Ans, बता दें कि देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. इसके साथ खराब मौसम, आंधी, पानी, बरसात और बाढ़ भी कई ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह बनते हैं.

✅ट्रेन कैंसिल होने पर क्या करें?

Ans, अगर आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको कुछ भी करवाने की जरूरत नहीं है। ट्रेन के रद्द होने की स्थिति में रेलवे आपकी टिकट का रिफंड अपने आप जेनरेट कर देगा। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। कैश देकर टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को टिकट काउंटर विंडो पर जाकर अपना क्लेम करना होगा।

✅ट्रेन कैंसिल होने पर कितना पैसा वापस होता है?

Ans, ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में टिकट कैंसिल कराते हैं तो टिकट का आधा पैसा यानी 50% काटा जाएगा. – ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए तो इसके बाद रिफंड का एक भी पैसा नहीं मिलेगा.

✅आपको कैसे पता चलेगा कि मेरी ट्रेन कैंसिल है?

Ans, ट्रेन की स्थिति की जांच करने के लिए, यात्रियों को पूछताछ पर राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट – indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा। अब, होमपेज के दाईं ओर उपलब्ध “असाधारण ट्रेनों” के विकल्प को खोजें – उस पर क्लिक करें।

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel